06 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-भामाशाह नगर वैलफेयर सोसाइटी के सदस्य अपनी कॉलोनी की समस्याओं को लेकर विधायक सावित्री जिंदल से उनके निवास पर मिले तथा उन्हें अपनी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। सोसायटी सदस्यों ने विधायक को बताया कि जब कालोनी बसी थी, उस वक्त 22 घर थे। अब सैंकड़ों घर व आबादी भी काफी बढ़ी है किंतु सीवरेज लाइन वही पुरानी है। सीवरेज लाइन बदलने तथा क्षेत्र से बरसाती पानी की निकासी का उचित इंतजाम करने आदि की मांग की गई। विधायक ने कालोनी वासियों की समस्याएं सुनीं और सभी समस्याओं का जल्द समाधान करवाने का आश्वासन दिया। विधायक से मिलने वालों में सोसायटी के प्रधान सत्य काम आर्य, सचिव रमेश शर्मा, दिनेश बंसल, नरेश बंसल, गौरव गर्ग, दीपेश बंसल, सुभाष मित्तल, प्रवीन झंडू आदि उपस्थित रहे।