24 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित हुए समाधान शिविर में शुक्रवार को जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह ने शिकायत सुनी। समाधान शिविर में सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह ने शिकायतों की सुनवाई करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को उन पर प्रभावी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।
जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह ने बताया कि लघु सचिवालय परिसर में प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की पहल से आरंभ किए गए समाधान शिविर के माध्यम से आम लोगों को अपनी समस्या रखने का एक खुला मंच प्रदान किया गया है। जहां शिकायत पर की जा रही कार्रवाई की निगरानी भी की जाती है। जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह ने सिवानी बोलान निवासी राम मेहर की गली की चकबंदी को पूरा करने व पानी निकासी की समस्या का समाधान करने की शिकायत पर जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय को मामले की जांच मार्क कर समाधान करने के निर्देश दिए।