17 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-रक्षा लेखा विभाग द्वारा रक्षा पेंशन समाधान शिविर का आयोजन शुक्रवार को किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक लेखा अधिकारी विकास सिवाच ने बताया कि रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक सेना जयपुर के निर्देशानुसार रक्षा पेंशन समाधान शिविर में रक्षा पेंशन धारक की पेंशन से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसका आयोजन 24 जनवरी को सुबह 10 बजे से ईएसएम हेल्पलाइन, हिसार छावनी गेट नंबर-3 के समीप किया जा रहा है। उन्होंने रक्षा पेंशन धारकों से आह्वïान किया है कि यदि उन्हें एसपीएआरएसएच पोर्टल या पेंशन से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत है तो समाधान शिविर में उपस्थित होकर समस्या का निवारण करवा सकते हैं।