17 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग कल्याण एवं अन्त्योदय (सेवा) विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, बेस्ट ग्राम पंचायतों, बेस्ट एनजीओ से आवेदन मांगे गए हैं। उन्होंने बताया कि मनोबल बढ़ाने के लिए वरिष्ठ नागरिक कल्याण दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। वर्ष 2024-25 के लिए विभागीय वेबसाइट award.socialjusticehry.gov.in पर 3 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि श्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार, श्रेष्ठ स्वैच्छिक संगठन पुरस्कार (बेस्ट एनजीओ), श्रेष्ठ वृद्धाश्रम पुरस्कार, श्रेष्ठ दैनिक देखभाल केन्द्र पुरस्कार की श्रेणियों में तीन-तीन पुरस्कार दिए जाएंगे।
https://www.newsnagri.in/2025/01/Defense-Pension-Solution-Camp-organized-on-24th-January.html