17 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-हिसार के लघु सचिवालय सभागार में एचएमआईएस से संबंधित डेटा को समायोजित करने के लिए हिसार के दायरे में आने वाले तमाम निजी अस्पताल संचालकों की बैठक हुई है।
बैठक की अध्यक्षता नगराधीश हरिराम ने की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से एसएमओ डॉ तरुण भी मौजूद थे। इस बीच स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली (एचएमआईएस) से संबंधित कई पहलुओं पर बातचीत की गई। नगराधीश हरिराम ने एचएमआईएस पोर्टल पर अब तक की गई कार्यवाही का ब्यौरा भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से लिया। इस बीच पोर्टल पर अपलोड किए गए डेटा बारे में विस्तार से बातचीत हुई। नगराधीश ने कहा कि एचएमआईएस पोर्टल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि तमाम निजी अस्पताल भी मरीजों का ब्यौरा इस पोर्टल पर जरूर अपडेट करें। इस ब्यौरे में मरीजों की ओपीडी डिटेल, मेडिकल डिटेल, ओपीडी की दस्तावेजीकरण की जानकारी समायोजित की जाएगी। नगराधीश हरिराम ने बताया कि इसी पोर्टल के ऊपर रजिस्टर्ड डेटा के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार पॉलिसी बनाती है, क्योंकि पोर्टल पर आए डेटा के आधार पर यह भी पता लग जाता है कि किस क्षेत्र में किस रोग से संबंधित मरीजों की संख्या ज्यादा है। इसी के आधार पर उस क्षेत्र में स्पेशलिस्ट अस्पताल बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाती है।
उप सिविल सर्जन डॉ तरुण ने इस बैठक के दौरान महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आए निर्देशों का भी ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि महानिदेशक के निर्देश आए है कि यदि कोई गर्भवती महिला निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जाती है तो उसे पंजीकरण नंबर लेना होगा।
बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम नीरज, उप सिविल सर्जन डॉ तरुण, डीएमईओ पुनित कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।