21 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-श्रीखाटू श्याम भंडारा समिति की बैठक बड़वाली ढाणी स्थित नरेश मित्तल के कार्यालय में हुई। इसमें समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने सर्वसम्मति से संजीव शर्मा को फिर से प्रधान चुना गया। उसके बाद प्रधान को कार्यकारिणी बनाने के लिए कहा गया। मंडल के सदस्यों ने प्रधान संजीव शर्मा का फूल-मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वे उन्हें बखूबी निभाएंगे। संजीव शर्मा तीन साल तक प्रधान रहेंगे। वहीं, विजय मोहन को सरपरस्त, राधेश्याम आर्य को संरक्षक, नरेश मित्तल को उपप्रधान, नमन गुप्ता को सचिव और उदित शर्मा को कोषाध्यक्ष चुना गया है। बैठक में अंकित सैनी, मुनीश गोयल, कैलाश सैनी, साहिल गोयल, नवीन गुप्ता, अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।