21 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-महावीर स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान अलग अलग ब्लॉक से आई महिला प्रतिभागियों में अलग अलग खेलों में भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा ने की, जबकि इसका शुभारंभ हिसार के सीजेएम अशोक कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान सीजेएम अशोक कुमार ने महिलाओं को उनके अधिकारियों के प्रति सजग करते हुए खेलों से होने वाले लाभ के बारे में भी अवगत करवाया। वहीं, डीपीओ मंजू राणा ने कहा कि विभाग द्वारा ग्रामीण महिलाओं के शारीरिक विकास व महिला उत्थान की सोच को साथ लेकर हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इसमें विभाग के द्वारा 18 से 30 वर्ष की महिलायों के लिए 300 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, साईकिल रेस का आयोजन किया जाता है।
इसके अलावा 30 वर्ष से ऊपर की महिलाओं के लिए 100 मीटर दौड, डिस्कस थ्रो, म्युजिकल चेयर इवेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत किशोरियो के लिए रंगोली प्रतियोगिता तथा पोस्टर मेकिंग कंपीटिशन भी आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान सुशीला रानी, अनिता दलात, कृष्णा चहल सीडीपीओ तथा संजय के अलावा तमाम सुपरवाइजर और काफी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित थी। परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजु राणा ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान 400 मीटर के दौड़ मुकाबले में तलवंडी राणा की अनिता प्रथम, ढाणा कलां की अंजु द्वितीय तथा हिसार के वार्ड 10 की प्रिया तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह 300 मीटर के मुकाबले में गुराणा की नीशू प्रथम, दौलतपुर की रहने वाली सालेंशी दूसरे और खरक पूनिया की रितिका तीसरे स्थान पर रही। वहीं, साइकिल रेस में उकलाना की पिंकी पहले, शंकरपुरा की सोनिया दूसरे तथा गोरछी गांव की पिंकी तीसरे स्थान पर रही।
https://www.newsnagri.in/2025/01/Sanjeev-Sharma-again-becomes-head-unanimously.html