21 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में 17 जनवरी 2025 को मैकेनिकल इंजीनियरिंग में वर्तमान परिपेक्ष ( हालिया रुझान) पर 1 दिन की कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में डॉ. सुनील सिंहमार बिट्स पिलानी और एमडीयू रोहतक से डॉ. रविंदर सहदेव ने नए युग में नई तकनीक के विस्तार पर बी.टेक और एम.टेक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मैकेनिकल इंजीनियरिंग में आने वाले समय में अपार अवसर मिलेंगे । छात्रों को नई नई तकनीक सीखनी चाहिए । छात्रों ने प्रौद्योगिकियों के बारे में गहन जानकारियां प्राप्त की ।
वर्कशॉप के संयोजक एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पुनीत कत्याल ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला से विद्यार्थियों को नए विषय से अपडेट रखने के लिए बहुत जरूरी है और उन्हें रोजगार प्राप्त करने में भी बहुत सहायता मिलती है। कार्यशाला के कोऑर्डिनेटर डॉ० हिमांशु मनचंदा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को नई तकनीक सीखने के लिए विभाग हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए देश प्रदेश से वरिष्ठ इंजीनियरों और विशेषज्ञों को आमंत्रित करके समय समय पर अनेक विषयों पर सेमिनार और कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० नरसी राम तथा कुलसचिव प्रो० विनोद छोक्कर का छात्रों के विकास और नई तकनीक सीखने में हमेशा प्रोत्साहन मिलता रहता है। इनके मार्गदर्शन में छात्र नए नए शोध करके देश में विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं ।