10 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर- काजल
हिसार-चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय बचासओ संघर्ष समिति के बैनर तले आज दोपहर एचएयू के गेट नम्बर 4 पर विभिन्न संगठनों की ओर से प्रदर्शन करके एचएयू में चल रहे व्याप्त भ्रष्टाचार, वैज्ञानिक दिव्या फोगाट की विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लगातार प्रताडऩा के चलते हुई मौत, सुनील हुड्डा के बेटे पर फर्जी मुकदमा बनाकर मानसिक उत्पीडऩ करने से हुई मौत के बारे में सीबीआई से जांच करवाने की मांग की। समिति के संयोजक डॉ. अर्जुन सिंह ने बताया कि बीएससी छात्रा रजनी की मौत की जांच करवाने तथा कुलपति को बर्खास्त करने की मांग गई। वैज्ञानिकों को जन बूझकर एसएआर खराब करने, चार्जशीट करने, पानी बिलों पर साइन न करने से तबादला, हौटा प्रधान का प्रशासन की गोदी में बैठकर वैज्ञानिकों का नुकसान करवाना, पीएचडी छात्रों को नौकरी देने के नाम पर आतंक व डर का माहौल पैदा करना आदि 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री के आज एचएयू में आगमन के चलते पांच-सात लोगों द्वारा उन्हें देने का कार्यक्रम तय किया गया था किंतु मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दिया गया। इसलिये ज्ञापन की प्रति विश्वविद्यालय के गेट पर ही चिपका दी गई। आज के प्रदर्शन में भाग लेने वालों में डॉ. अर्जुन सिंह, शमशेर नम्बरदार, वजीर पूनिया, दिलबाग हुड्डा, डॉ. करतार सिंह, शकुंतला जाखड़, सतबीर पंवार, डॉ. रोशनलाल, लाल बहादर खोवाल, राजीव कुंडू, साहिलदीप कस्वां, डॉ. रमेश पूनिया, संतोष जून, संदीप सिवाच, सतबीर धायल, सचिन, शैलेश वर्मा, सुरेन्द्र मान, बबली लाम्बा, कमला, मुकेश आदि शामिल रहे।