आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने विभिन्न गावों में किया धन्यवादी दौरा, ग्रामीणों की सुनी समस्याएं

 

10 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर- काजल 

हिसार-विधानसभा चुनाव में दिए गए सहयोग व समर्थन के लिए आभार जताने हेतु आदमपुर के विधायक चंद्रप्रकाश ने विभिन्न गांवों का दौरा किया। उन्होंने अपने साथियों के साथ बुड़ाक, बालसमंद, सुंडावास, खारिया, डोभी, काबरेल व सलेमगढ़ में पहुंचकर गावों का अवलोकन किया और ग्रामीणों से मुलाकात की। कडक़ती ठंड के बावजूद एकत्र हुए ग्रामीणों ने फूल मालाएं पहनाकर सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उनके साथ कृष्णा भाटी, रेणू चहल, राजेश बगला, छोटूराम प्रधान, शमशेर पनिहार, कर्ण सिंह जगाण, राजकपूर नहरा, अनूप मुकलान व परमजीत मावलीया सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने चंद्रप्रकाश को गांवों की समस्याओं से भी अवगत करवाया।

गांववासियों से मिले समर्थन व सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि आदमपुर हलके के निवासियों ने कांग्रेस की नीतियों में विश्वास जताते हुए जो सहयोग व योगदान दिया, वह हमेशा याद रहेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, पिछड़ा वर्ग व अन्य वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं। कांग्रेस के कार्यकाल में प्रदेश में अनेक जनहितकारी योजनाएं लागू की गई जिनका सीधा फायदा गरीब, मजदूर व किसान को मिला।

चंद्रप्रकाश ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसान द्वारा खुदकुशी करने का समाचार दुखदायी है। इससे पहले भी एक अन्य अन्नदाता किसान यहां आत्महत्या कर चुका है। चंद्रप्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार को जगाने के लिए किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत भी दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है लेेकिन भाजपा सरकार किसानों की मांगें मानने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को किसानों की सुध लेनी चाहिए और उनकी जायज मांगों को तुरंत मानकर उन्हें लागू करना चाहिए।  

सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि गांवों में अनेक प्रतिभाएं छिपी हैं और गांव के युवा श्रेष्ठ कार्य करने का जज्बा रखते हैं। इसलिए ग्रामीण पृष्ठभूमि से जुड़े युवाओं को बेहतर काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गावों में व्याप्त समस्याओं के निदान के लिए भी त्वरित प्रयास किए जाएंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad