वफादारी का हश्र खेल के लिए मैदान 28 मई 1995 की मुख्यमंत्री घोषणा व नगर निगम हिसार 18 अक्टूबर 2023 साधारण सभा में हाउस की मीटिंग में पास

 

10 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर- काजल 

हिसार-वफादारी का हश्र कि खेल के लिए मैदान 28 मई 1995 की मुख्यमंत्री घोषणा  व नगर निगम हिसार 18 अक्टूबर 2023 साधारण सभा में हाउस की मीटिंग में पास रिहायशी प्लॉट के प्लान को बदल कर बिना कीमत लिए जमीन आयुष विभाग को देने की प्रक्रिया होने के बाबजूद जनता सुविधा से अब तक वंचित है । अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से आखिरी न्याय की उम्मीद  1947 देश के विभाजन के बाद भारत सरकार द्वारा टेंटों में बसाए गए कैम्प पटेल नगर  के विकास के लिए छोड़ी गई सरकारी जमीन पर  2004 में  थोपे गए इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर 41 पटेल नगर हिसार रिहायशी व दुकानों प्लॉट के प्लान को बदल स्थगित कर   बेचने पर रोक लगाकर फ्री आप कास्ट जनता के घूमने, बच्चों के खेलने के लिए मैदान, रामलीला, रैली, दशहरा, कम्युनिटी सेंटर के साथ खुले में बड़े आयोजन, राजनीतिक आयोजन के लिए इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट हिसार की रिहायशी व दुकानों प्लॉट के प्लान को बदल कर बेचने पर रोक लगाकर फ्री आप कास्ट जनता के हित में  इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर 41 पटेल नगर हिसार स्थगित कर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट हिसार की रिहायशी प्लॉट के प्लान को बदल कर आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, जिला होम्योपैथिक हॉस्पिटल योगा हाल व आयुष विभाग कार्यालय बनवाने के लिए बिना कीमत लिए आयुष विभाग को देने की प्रक्रिया करवाकर 1947 देश के विभाजन के बाद भारत सरकार द्वारा टेंटों में बसाए गए कैम्प पटेल नगर के विकास के लिए छोड़ी गई जमीन  जनता के हित में अब मौजूदा नगर निगम हिसार के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की सरकारी जमीन छोड़ने के लिए समाजसेवी योगराज शर्मा ने गत दिनों चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र सौंपा । यह जानकारी हॉकी खेल व खिलाड़ियों की खेल सुविधाओ के लिए प्रयासरत समाजसेवी योगराज शर्मा ने जारी प्रैस रिलीज में दी। मुख्यमंत्री को सौपे पत्र की प्रतिलिपी पूर्व मंत्री हिसार की विधायिका सावित्री जिन्दल व नलवा के विधायक रणधीर पनिहार को भेजी । समाज सेवी योगराज शर्मा ने कहा कि हरियाणा  के मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी द्वारा 2024 के विधान सभा चुनाव में भाजपा पार्टी को 1947 देश के विभाजन के बाद भारत के हरियाणा में विस्थापन का दर्द झेलने वाले पंजाबी समाज  का विशेषकर हितेषी बता कर भाजपा के लिए वोट की अपील की थी।  हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल चुनाव प्रचार के दौरान पटेल नगर हिसार में 1947 देश के विभाजन के बाद भारत सरकार द्वारा टेंटों में बसाए गए कैम्प पटेल नगर के लोगो से पटेल भाजपा के पक्ष में वोटो की अपील के लिए आते हैं। भाजपा ने हरियाणा सरकार में हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष कृष्ण मिड्‌ढा बनाए गए । शर्मा ने कहा कि देश की आज़ादी 77 वर्ष बीत जाने के बावजूद देश के विभाजन के दर्द को भुलाया नहीं जा सकता। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अगस्त 2024 को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया था। विभाजन की विभीषिका में अपने प्राण गवाने वाले व विस्थापन का दर्द झेलने वाले लाखों भारत वासियों को शत-शत नमन है। परन्तु पटेल नगर हिसार की गरीब बेबस जनता के लिए जनता को प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट को जमीन देकर गरीब जनता को रोजगार का सपना दिखाकर परन्तु प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी डिपार्टमेंट द्वारा गरीब जनता को रोजगार भी नहीं दिया गया था।  

वफादारी का  हश्र जिस जिस पार्टी को हरियाणा मे विशेषकर पंजाबी समाज के विशेष समर्थन से बनी सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री चो. भजन लाल व तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा सता में होने के बाबजूद सता द्वारा स्थानीय जनता के लिए वफादारी का हश्र जिस जिस पार्टी को स्थानीय जनता ने बहुमत से एकतरफा वोट दिए उन पार्टी नेताओं ने परन्तु 1947 से जनता की जरूरत स्थानीय पटेल नगर हिसार की जनता के हित के लिए घूमने, बच्चों के खेलने के लिए मैदान, रामलीला, दशहरा, राजनीतिक रैली आयोजन के लिए बिना कीमत लिए देने की लगभग 28 मई 1995 में विषेश कर पंजाबी समाज पटेल नगर हिसार की जनता के लिए हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल  की मख्यमंत्री घोषणा होने के बावजूद उनकी पार्टी की सरकार के बावजूद वंचित रखा गया था व अब भाजपा की तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मौजूदा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की भाजपा सरकार इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट हिसार की रिहायशी व दुकानों प्लॉट के प्लान को बदल कर बेचने पर रोक लगाकर फ्री आप कास्ट जनता के हित में जमीन छोड़ने  कार्य करेगे।  बता दें कि हरियाणा में सरकार बनाने में 1987 में चो. देवीलाल की सरकार बनाने में हरियाणा में भारी एकतरफा बहुमत 90 में से 85 सीटे से बनी हरियाणा सरकार के समय 1989 में लोकसभा चुनाव में पटेल नगर हिसार की जनता ने सतापक्ष को बहुमत से वोट नहीं दिए उन पार्टी नेताओं हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री  ओम प्रकाश चौटाला द्वारा 1947 देश के विभाजन के बाद भारत सरकार द्वारा टेंटों में बसाए गए कैम्प पटेल नगर के विकास के लिए छोड़ी गई जमीन पर जनता को मूलभूत सुविधाओं स्वास्थ्य शिक्षा के साथ खेल व स्थानीय बड़े आयोजन के लिए अब तक छोड़ी गई जमीन पर  इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट  थोपा गया था।

विशेष जरूरत 1958 के तत्कालीन उपायुक्त के नगर पालिका को लिखे पत्र डिस्पेंसरी व खेल के लिए मैदान  की  28 मई 1995 की हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल  की  मुख्यमंत्री  घोषणा व अन्य कार्यों के लिए जमीन अब तक नहीं मिली है। 

उस जमीन स्थान पर 2004 में इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की स्कीम नंबर 41 पटेल नगर हिसार थोपने का कार्य किया गया था। 

 समाजसेवी योगराज शर्मा ने कहा कि हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल लगभग 1994 व 1995 में दो बार इस मैदान पर बड़ी संख्या में जनसभा करके गए थे। लगभग 20 मार्च 1994 एक जनसभा पटेल नगर हिसार निवासी ओड समाज के नेता जगदीश जग्गू मिस्त्री द्वारा आयोजित सम्मेलन जनसभा में हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल को मुख्य अतिथि के सामने ओड समाज के नेता जगदीश जग्गू मिस्त्री द्वारा स्थानीय पटेल नगर हिसार की जनता के हित के लिए घूमने, बच्चों के खेलने के लिए मैदान, रामलीला, , दशहरा, राजनीतिक रैली आयोजन के लिए बिना कीमत लिए देने की मांग की थी । लगभग 28 मई 1995 में विषेश कर पंजाबी समाज पटेल नगर हिसार की जनता के लिए हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल के मुख्य अतिथि के सम्मान में रैली जनसभा का आयोजन किया गया था । जिसमे विषेश कर पंजाबी समाज पटेल नगर हिसार की जनता लिए तत्कालीन नगर पालिका हिसार की दुकानदारो को मालिकाना हक , पटेल नगर हिसार हाई स्कूल को सेकेंडरी स्कूल बनवाने , लाइब्रेरी , खेल के लिए मैदान  की लगभग 28 मई 1995 की मुख्यमंत्री घोषणा की हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री चौ. भजन लाल ने मुख्यमंत्री घोषणा की थीं। 1947 देश के विभाजन के बाद भारत सरकार द्वारा टेंटों में बसाए गए कैम्प पटेल नगर के विकास के लिए छोड़ी गई जमीन पर जनता को मूलभूत सुविधाओं स्वास्थ्य शिक्षा के साथ खेल व स्थानीय बड़े आयोजन के लिए अब तक जमीन नहीं दी गई ।

अब उम्मीद है कि  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जमीन छोड़ने का कार्य करेंगे ।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Adampur-MLA-Chandraprakash-did-a-thank-you-visit-to-various-villages-listened-to-the-problems-of-the-villagers.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad