02 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त अनीश यादव ने जनस्वास्थ्य और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जनहित से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन प्राथमिकता के आधार पर सुचारू ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने वीरवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस सभागार में जनस्वास्थ्य और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। बैठक में विभिन्न विकास परियोजनाओं और योजनाओं की प्रगति का गहन विश्लेषण किया गया। इस दौरान उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि अधिक से अधिक नागरिकों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए अधिकारियों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में सक्रियता और समर्पण के साथ काम करना होगा। उपायुक्त अनीश यादव ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को शहर में सीवर सफाई और मरम्मत कार्यों को प्राथमिकता देने, आवश्यकता अनुसार सीवर ढक्कन लगाने, अधूरे प्रोजेक्ट्स की समय-सीमा तय कर उन्हें पूरा करने, प्रोजेक्ट्स की फिजिबिलिटी रिपोर्ट और प्रासंगिकता का आकलन करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को जिले में स्थित नहरों की क्षमता और पानी की आपूर्ति पर चर्चा कर नहरों की रीमॉडलिंग और फ्लड डेवलपमेंट वर्क्स से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने लंबित परियोजनाओं की स्थिति स्पष्ट करते हुए, उन्हें तय समय सीमा में पूरा करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट्स और योजनाओं से संबंधित अद्यतन रिपोर्ट तैयार रखें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिए कि दोनों विभाग अपने द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की निगरानी करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी परियोजना लंबित न रहे, जिन परियोजनाओं में अन्य विभागों की एनओसी की आवश्यकता है, उसे प्राथमिकता के आधार पर पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा जनहित से जुड़े सभी कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उपायुक्त ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को लाभान्वित करना है। इसके लिए सभी विभागों को आपसी तालमेल से कार्य करें। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और तत्परता से कार्य करते हुए योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।