03 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-राजगढ़ रोड पर स्थित राजकीय महाविद्यालय हिसार के भूगोल विभाग के प्रो. मनोज कुमार ने नए साल के अवसर पर 21 किलोमीटर दौड़ लगाकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने अपनी यह दौड़ फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत पूरी की। प्रो. मनोज ने बताया कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम अपने शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पा रहे हैं, जिसकी वजह से जीवन में अनेक समस्याएं आ रही है। युवा नशे तथा मोबाइल फोन की वजह से अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं जिससे उनका जीवन प्रभावित हो रहा है और वे अपने लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पाते। युवाओं को चाहिए कि वे अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें व राष्ट्र की प्रगति में अपना सहयोग करें। उन्होंने यह दौड़ 15 सेक्टर से प्रारंभ करते हुए मटका चौक, बस स्टैंड सेक्टर 14, बालसमंद बाईपास सेक्टर 16- 17 होते हुए, सेक्टर 15 में इसको समाप्त किया व लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया। आपको बता दें कि प्रो. मनोज हरियाणा के जाने माने पर्वतारोही हैं। इन्होंने एवरेस्ट बेस कैंप के साथ-साथ अफ्रीका महाद्वीप, यूरोप महाद्वीप की सबसे ऊंची चोटियों के साथ-साथ कई अन्य पर्वतों की भी चढ़ाई कर भारत का नाम रोशन किया है। वे समय-समय पर पर्यावरण जागरूकता, नशा मुक्ति के लिए कार्य करते रहते हैं। प्रो. मनोज ने कहा कि उनके इस हाफ मैराथन दौड़ में उनकी पत्नी संगीता ने पूर्ण सहयोग किया, जिसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं।