उपायुक्त ने जिलावासियों को दी नववर्ष 2025 की शुभकामनाएं कहा, हिसार जिले की तरक्की में हम सब अपने दायित्वों का करें निर्वहन

 

01 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त अनीश यादव ने जिला वासियों को नए साल की बधाई दी है। उन्होंने अपने शुभ संदेश में कहा कि साल 2025 में नई ऊर्जा और नए उत्साह के साथ काम करते हुए जिले की तरक्की में हम सब अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए योगदान देंगे। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि हिसार को विकास के मामले में नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हर कर्मचारी अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करें। उन्होंने कामना करते हुए कहा कि नया साल सबके लिए सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार हिसार जिले में चल रहे तमाम प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के साथ साथ जनकल्याण एवं विकास परियोजनाओं को जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही करके सम्पन्न करवाया जाएगा ताकि जन साधारण को आशानुरूप इनका लाभ मिल सके।  इसके अलावा जनता की मांग के अनुरूप नई योजनाएं बनाकर उन्हें पूरे करने के भरसक प्रयास किये जाएंगे, ताकि हिसार जिला विकास के मामले में अग्रणी बने। उपायुक्त ने साथ ही आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस नए साल पर हम सभी संकल्प लें कि जिले की तरक्की में अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए योगदान देंगे। उन्होंने आमजन से नव वर्ष के मौके पर आपसी प्रेम और सौहार्द के साथ रहते हुए अच्छाइयों एवं आदर्शों को अपनाने का भी आह्वान किया।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Beneficiaries-are-getting-free-treatment-facility-under-Ayushman-and-Chirayu-Scheme-Deputy-Commissioner.html#google_vignette

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad