01 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-आदमपुर के विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने समस्त आदमपुर हलकावासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए उनके लिए मंगलकामना की है। उन्होंने कहा कि यही कामना है कि नव वर्ष लोगों के जीवन में खुशहाली लाए, वे स्वस्थ रहें और समृद्धि की तरफ अग्रसर हों। उन्होंने कहा कि आदमपुर को विकास के पथ पर अग्रसर करने का पूरा प्रयास रहेगा।
विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि इलाके के विकास और अपने हकों के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए आदमपुरवासियों ने वर्ष 2024 में बदलाव किया है। यह बदलाव करते हुए आदमपुर हलके की जनता ने जनप्रतिनिधि के रूप में कार्य करने का अवसर दिया है। जनता के विश्वास को कायम रखते हुए नए वर्ष में आदमपुर विधानसभा क्षेत्र की बेहतरी के लिए प्रयास किए जाएंगे। 36 बिरादरी में एकजुटता कायम करते हुए आदमपुर के लिए जी-जान से काम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता के हकों की लड़ाई नव वर्ष में भी जारी रहेगी।
हाल ही में आदमपुर बाईपास के रोड को सीसी रोड बनाने की सरकार से मांग की है और इसके निर्माण का एस्टीमेट सरकार को भिजवाया है।
सेवानिवृत्त आईएएस ने कहा कि हाल ही में उन्होंने सरकार द्वारा बनाई कमेटी के समक्ष मंडी आदमपुर को तहसील से उपमंडल व बालसमंद उप-तहसील को तहसील का दर्जा देने की मांग रखी है। मंडी आदमपुर को उपमंडल व बालसमंद को तहसील बनाने से हलकावासियों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा और स्थानीय निवासियों को काफी राहत मिलेगी। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा में शीतकालीन सत्र के दौरान आदमपुर की सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने का मुद्दा उठाया। सभी माइनर व खाल की मरम्मत का कार्य तुरंत प्रभाव से करवाकर किसानों को राहत प्रदान करने संबंधी मांग भी उन्होंने विधानसभा में रखी। इसी भांति आदमपुर क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में पर्याप्त स्टाफ व सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग भी रखी गई।
चंद्रप्रकाश ने कहा कि उनके लिए आदमपुर की जनता की समस्याओं का समाधान और यहां का विकास ही प्राथमिकता है। लोगों से नियमित मुलाकात के लिए हर शुक्रवार को आदमपुर के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की जा रही है। उन्होंने कहा कि वे 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध हैं और कोई भी हलकावासी उनसे किसी भी समय मुलाकात करके समस्या को साझा कर सकता है। हर समस्या के समाधान के लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाए जाएंगे।