हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट गरीब, मजदूर व पिछड़ा वर्ग सहित तमाम वर्गों के हितों के लिए लड़ता रहेगा लड़ाई : लाल बहादुर खोवाल

 

01 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने समस्त हरियाणा वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि प्रदेशवासी स्वस्थ व खुशहाल रहें यही ईश्वर से कामना है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट जनता के प्रति समर्पित है और जनता के हितों की लड़ाई नव वर्ष में भी जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि डिपार्टमेंट ने हमेशा गरीब, मजदूर, किसान, शोषित , वंचित व पिछड़ा वर्ग सहित हर प्रताड़ित वर्ग की आवाज को बुलंद किया है और उसका भरपूर साथ दिया है। जनता का साथ देने का संकल्प वर्ष 2025 में भी दोहराया जाएगा।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जिस तरह से किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है, यह किसी से छिपा नहीं है। किसान अपने हक के लिए कई वर्षों से धरना, प्रदर्शन व अनशन कर रहे हैं लेकिन सरकार के कान पर जूं नहीं रेंग रही। किसानों के प्रति सरकार की इस उदासीनता की हरियाणा कांगे्रस लीगल डिपार्टमेंट निंदा करता है और यह मांग करता है कि किसानों की सभी जायज मांगों को मानकर किसानों को राहत प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि बर्फीली ठंड व झुलसा देने वाली गर्मी में किसान दिन-रात मेहनत करके अनाज उगाता है लेकिन अन्नदाता किसान को अपने हक के लिए सडक़ पर उतरने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि किसान को खेती के लिए न तो पर्याप्त पानी उपलब्ध होता है और ही पर्याप्त बिजली। इतना ही नहीं असली बीज व खाद के लिए भी किसानों को दर-दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं। इसलिए सरकार को किसानों की सुध लेते हुए उनके लिए समुचित संसाधन उपलब्ध करवाने चाहिए। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई ओलावृष्टि से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों की फसलों को भारी क्षति पहुंची है। इसलिए तुरंत गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देकर उन्हें राहत प्रदान करनी चाहिए।

एडवोकेट खोवाल ने कहा कि युवा पीढ़ी नशे व अपराध का रुख कर रही है लेकिन प्रदेश सरकार इस दिशा में कोई गंभीर कदम नहीं उठा रही। युवा ही किसी राज्य व देश का भविष्य होते हैं। इसलिए युवाओं को जागरूक करना और उन्हें नशे व अपराध से बचाना सरकार का दायित्व है। इसके साथ-साथ युवाओं को नौकरी प्रदान करना और स्वरोजगार के समुचित साधन उपलब्ध करवाना भी सरकार की जिम्मेदारी है। इसके साथ ही बढ़ते अपराध पर भी नकेल कसने की जरूरत है। अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और लूटपाट की घटनाएं आम हो गई हैं। पुलिस व प्रशासन को इस दिशा में सख्त कदम उठाने चाहिए ताकि प्रदेशवासी अमन व चैन से रह सकें।

https://www.newsnagri.in/2025/01/There-will-be-every-effort-to-take-Adampur-area-on-the-path-of-development-in-the-year-2025-MLA-Chandraprakash.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad