डॉलर मजबूत होता जा रहा और रुपये की हालत खराब हो रही : लाल बहादुर खोवाल

 

24 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार-डॉलर के मुकाबले लगातार कम हो रही भारतीय रुपये की कीमत को लेकर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने चिंता जताई है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा ने झूठे दावे व बड़े-बड़े वादे करके सत्ता तो हासिल कर ली है लेकिन यह सरकार देश व जनता के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि डॉलर लगातार मजबूत होता जा रहा है और भारतीय रुपये की कीमत निरंतर गिरती जा रही है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि यदि ऐसा ही रहा तो देश की अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी।

 एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि भाजपा सरकार हर क्षेत्र में नाकाम रही है। देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है। आम आदमी के लिए घर का राशन खरीदना भी दूभर हो गया है। उन्होंने कहा कि रुपये की लगातार गिरती कीमत से महंगाई में और इजाफा हो जाएगा। खोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भाषण का हवाला देते हुए बताया कि जब नरेंद्र मोदी सत्ता में नहीं थे उस समय उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि जब रुपये की कीमत गिरती है तो देश के प्रधानमंत्री की साख खत्म होती है। अब लगातार रुपये के हो रहे अवमूल्यन पर प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं। उन्हें जनता के बीच पहुंचकर रुपये की गिरती दशा पर अपनी विचारधारा को स्पष्ट करना चाहिए।

 एडवोकेट खोवाल ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े ने भी भाजपा सरकार के प्रति रोष जताते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार रुपये की लगातार गिरती कीमत को रोकने में असफल है। पहली बार रुपया 86.50 के पार पहुंच गया है। इस असफलता की कीमत भारत के लोगों को चुकानी पड़ रही है। मल्लिकार्जुन खडग़े ने स्पष्ट किया है कि रुपये की गिरावट के कारण बाजार में निवेशकों को करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है। अर्थव्यवस्था कमजोर हो रही है और उच्च मुद्रास्फीति की वजह से लोगों का जीवन और ज्यादा मुश्किल हो गया है।

हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने भी अपने वक्तव्यों में रुपये की गिरती कीमत व डगमगा रही अर्थव्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है। कुमारी सैलजा ने कहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है जिसके चलते महंगाई भी रौद्र रूप धारण करती जा रही है। जिसके चलते लोगों की जेब पर भारी असर पड़ रहा है। हालात ये हो गए हैं कि महंगाई सरकार के नियंत्रण से बाहर होती दिख रही है। कभी रुपये की गिरावट को लेकर देश बचाने की बात करने वाले नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री काल में आज रुपये में रिकॉर्ड गिरावट देखी जा रही है।

 खोवाल ने कहा कि इसी भांति समस्त कांग्रेस नेता देश की अर्थव्यवस्था व बढ़ती कीमतों को लेकर चिंतित हैं लेकिन भाजपा सरकार चैन की नींद सो रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दस वर्षों से गरीब, मजदूर, किसान, शोषित व पिछड़ा वर्ग सहित हर वर्ग भाजपा की नीतियों से परेशान है। रुपये की गिरती कीमत से हर वर्ग की मुसीबतें और भी बढ़ती जा रही हैं।

 https://www.newsnagri.in/2025/01/blog-post_24.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad