24 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-गुरुकुल आर्यनगर में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दौरान ध्वजारोहण के उपरांत गुरुकुल के विद्यार्थी देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। गुरुकुल में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गुरुकुल के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में समाजसेवी दानवीर राजेंद्र गावडिय़ा मुख्यातिथि होंगे और गुरुकुल के कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य अध्यक्षता करेंगे। समारोह में क्वालिटी हाइब्रिड सीड्स के डायरेक्टर नरेश कुमार अग्रवाल, समाजसेवी राकेश अग्रवाल सीए, आर्य नगर के सरपंच रतन सिंह टाक व जीत सिंह डांगी आर्य नगर विशिष्ट अतिथि होंगे।
खोवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर गुरुकुल के विद्यार्थी काफी उत्साहित हैं। समारोह के दौरान गुरुकुल के विद्यार्थियों की बेजोड़ प्रस्तुतियां देखने का अवसर मिलेगा। इस दौरान देशभक्ति एवं योग व व्यायाम पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अक्टूबर माह में मनाए गए गुरुकुल आर्यनगर के वार्षिक महोत्सव में भी यहां के विद्यार्थियों ने मनोरम व्यायाम प्रदर्शन करके और संस्कृत व हिंदी में भाषण, गीत एवं श्लोकगान आदि की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया था।