16 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-कृषि तथा किसान कल्याण विभाग की प्रमोशन फॉर कॉटन कल्टीवेशन योजना के तहत सूक्ष्म सिंचाई सहित पक्का वाटर टैंक 2024-25 के अंतर्गत पोर्टल के माध्यम से प्राप्त 411 आवेदनों का ड्रॉ 22 जनवरी को सुबह 9:30 बजे उपायुक्त अनीश यादव की अध्यक्षता में जिला सभागार में निकाला जाएगा।
यह जानकारी देते हुए सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी मुकेश आर्य ने बताया कि प्रमोशन फॉर कॉटन कल्टीवेशन योजना के तहत 28 नवंबर 2024 से 12 दिसंबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसके तहत जिला हिसार में 411 किसानों ने आवेदन किए थे। उन्होंने संबंधित सभी आवेदित किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित किए गए स्थान पर समय पर पहुंचकर ड्रा प्रक्रिया में भाग ले। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए उपनिदेशक कृषि तथा किसान कल्याण विभाग हिसार व सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी हिसार कार्यालय में संपर्क स्थापित किया जा सकता है।