16 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-कृषि तथा किसान कल्याण विभाग के सहायक कृषि अभियन्ता ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि वर्ष 2024-25 की सीआरएम योजना के तहत कृषि यंत्रों का भौतिक सत्यापन 17 जनवरी को पुन: किया जाना था, लेकिन किसी कारणवश आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि कोई भी किसान अपने कृषि यंत्रों को लेकर न आएं। अभियंता ने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए अनेक स्कीम चला रखी है, ताकि वो कृषि उपकरण खरीद पाए।