किसानों ने गणतन्त्र दिवस पर ट्रैक्टर मार्च निकाला

 

27 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार-संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर गणतंत्र दिवस पर सैंकड़ों टे्रक्टरों, दोपहिया वाहनों व अन्य साधनों द्वारा हजारों किसानों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया गया। उपायुक्त कार्यालय पर हुई सभा की अध्यक्षता किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार व किसान नेता सूरजमल डाया ने की व मंच संचालन राजीव मलिक ने किया। ट्रैक्टर मार्च लघु सचिवालय से चलकर, आई.जी. चौक, किसान चौक, कैम्प चौक, कैमरी रोड़ से होता हुआ लघु सचिवालय पहुंचा। इस बीच शहीद किसान चौक पर शहीद किसानों को श्रद्धांजलि दी गई। लघु सचिवालय पर पहुंचकर डॉ. भीम राव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। किसानों व मजदूरों को संबोधित करते हुए शमशेर सिंह नम्बरदार ने कहा कि 26 जनवरी का दिन किसानों व मजदूरों के मसीहा डॉ. अम्बेडकर जैसे महान लोगों के बलिदान व त्याग के कारण देखने को मिला है।  

ट्रैक्टर मार्च का नेतृत्व मुकेश डाया, रमेश मिरकां, सूबेसिंह बूरा, कुलदीप बुड़ाक, डॉ. करतार सिंह सिवाच, हनुमान जौहर, सुधीर सिंघवा, सुरेन्द्र मान, अमित ढिल्लो, ईश्वर सुंडावास,जोगिन्द्र नैन, शकुंतला जाखड़, बिमला तरड़, छोटू मिरकां, महाबीर देवेंदा, मा. दलीप, कमला हिसार, सूरज लुदास, चरणपाल, गंगा सिंह, रतन मात्रश्याम, लक्ष्मण शाहपुर, राजबीर न्योली, बलराज मलिक, अभयराम फौजी, शमशेर भेरिया, प्रहलाद सुंडावास, मा. जयबीर मुकलान, ईश्वर नम्बरदार, वजीर पूनिया, मनोज सोनी, दिनेश सिवाच, मा. ओमतप्रकाश सैनी, ईश्वर ग्रेवाल, संजय नायक, राजबीर नेहरा, बलराज सहरावत, संदीप सूरा डाया,चंदन नैन, गंगा सिंह आदि ने किया।  

https://www.newsnagri.in/2025/01/51-donated-blood-in-Maharaja-Agrasain-Hospital-New-Grain-Market-280-patients-were-inspected-in-the-medical-camp.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad