27 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-नई अनाज मंडी के महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल ट्रस्ट हस्पताल की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हस्पताल परिसर में रक्तदान शिविर व नि:शुल्क मेडिकल कैम्प लगाया गया। हस्पताल ट्रस्ट के प्रधान अनिल जैन ने बताया कि हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष बजरंग दास गर्ग ने कैम्प का दीप प्रज्जवलित करके शुभारंभ किया। हस्पताल ट्रस्ट के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। रक्तदान शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया। मेडिकल कैम्प में जनरल फिजीशियन डॉ. पुनीत गोयल, डॉ. नितिन कौशिक, चर्म रोग विशेषज्ञ एवं गुप्त रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप गोयल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. साक्षी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रिया पाण्डे, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका सिंगला, डॉ. उर्वी मित्तल व तनाव मुक्त व्यावहारिक काउंसलिंग सत्यपाल अग्रवाल ने 280 रोगियों का निरीक्षण किया। मंगलब लैब की ओर से 102 लोगों का शुगर टेस्ट किया गया। कैम्प में फिजियोथेरेपी की सुविधा भी दी गई।
इस अवसर पर हस्पताल ट्रस्ट के प्रधान अनिल जैन, सचिव आशीष गर्ग, कैशियर मनीराम गोयल, अनाज मंडी के जिला प्रधान पवन गर्ग, मंडी प्रधान रामअवतार, स्कूल प्रधान अजय सिंगल, मंदिर प्रधान अशोक कुमार, वेदप्रकाश गोयल, रमेश जिंदल, वेदप्रकाश जैन, धर्मपाल मित्तल, अनिल मंगालीवाला, लक्ष्मी बंसल, एन.के.गोयल, शिवकुमार गोयल, दुनीचंद गोयल, सत्यप्रकाश आर्य, सुरेन्द्र न्योली, संजय नागपाल, जगदीश गोदारा, संजय बाबा आदि भी उपस्थित रहे।