गणतंत्र दिवस समारोह में समाजसेवी राजेंद्र गावडिय़ा व नरेश अग्रवाल ने गुरुकुल आर्यनगर के लिए की कल्याणकारी घोषणाएं : लाल बहादुर खोवाल

 

27 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार-गुरुकुल आर्यनगर में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि समाजसेवी दानवीर राजेंद्र गावडिय़ा ने तिरंगा झंडा फहराकर शहीदों के दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान क्वालिटी हाइब्रिड सीड्स के डायरेक्टर नरेश कुमार अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे और गुरुकुल के कार्यकारी प्रधान रामकुमार आर्य ने अध्यक्षता की।

गुरुकुल आर्यनगर संस्कृत विद्यापीठ के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह में गुरुकुल के विद्यार्थियों ने मल्लखंभ के माध्यम से शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया। इसी भांति देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां देकर विद्यार्थियों ने सभी अतिथियों व दर्शकों का मन मोह लिया। इस दौरान समाज हित के प्रति समर्पित मुख्यातिथि राजेंद्र गावडिय़ा ने गुरुकुल आर्यनगर के लिए कई कल्याणकारी घोषणाएं भी की। उन्होंने विद्यार्थियों को दूध उपलब्ध करवाने के लिए 5 दुधारू गाय देने और स्वच्छ पानी की उपलब्धता के लिए कई हजार लीटर क्षमता का आरओ प्लांट लगवाने की घोषणा की। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों से प्रसन्न होकर इन विद्यार्थियों के प्रतिभा प्रदर्शन के लिए हिसार में भव्य कार्यक्रम व सम्मान समारोह करवाने की बात भी कही। इसके साथ ही उन्होंने गुरुकुल के छात्रों को घुड़सवारी सीखने के लिए एक घोड़ा देने की घोषणा भी की। दानवीर कर्ण की भांति जनहित के कार्यों से जुड़े राजेंद्र गावडिय़ा ने कहा कि गुरुकुल में विद्यार्थियों की संख्या बढऩे पर आवश्यकतानुसार कक्षा व अन्य भवन निर्माण के लिए वे संकल्पबद्ध हैं।

गुरुकुल के मंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने बताया कि समाजसेवी दानवीर राजेंद्र गावडिय़ा पहले भी गुरुकुल में 10 कमरों का निर्माण करवाकर अतुलनीय सहयोग दे चुके हैं। इसी भांति विशिष्ट अतिथि नरेश कुमार अग्रवाल ने भी घुड़सवारी सीखने के लिए एक घोड़ा देने की घोषणा की। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए नरेश कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कपड़ों पर इस्त्री करने के लिए आवश्यकतानुसार इलेक्ट्रिक प्रेस उपलब्ध करवाने की बात भी कही। इस तरह से दोनों महानुभावों ने आगे भी गुरुकुल की हर संभव आवश्यकताओं को पूरा करने का संकल्प लिया।

 इस अवसर पर गुरुकुल के मानद कुलपति आचार्य रामस्वरूप शास्त्री, कर्नल ओम प्रकाश, पवन बुडाकिया, शैलेश वर्मा, रामफल वर्मा, ब्रह्मचारी दीप कुमार, इंद्रदेव शास्त्री मुख्य अधिष्ठाता, सत्यव्रत आर्य, प्राचार्य विनय मल्होत्रा, सुरेश कुमार शास्त्री, बलवान शास्त्री, अनिल पानू योगाचार्य, राजवीर ठेकेदार, बृजराज, बंसी लाल, सीताराम आर्य, महेंद्र आर्य, जुगेश शर्मा, रमेश शास्त्री, विनोद कुमार, सुनील कुमार, करण शर्मा, प्रदीप, राकेश कुमार शास्त्री, अश्विनी शर्मा, सतबीर व हिमांशु खोवाल एडवोकेट तथा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

 इस अवसर पर खोवाल ने बताया कि गुरुकुल आर्यनगर सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है। यहां पर विद्यार्थियों को संस्कृत के साथ-साथ पाठ्यक्रम की समुचित शिक्षा दी जाती है और उन्हें सभ्य, सुसंस्कृत व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जाता है। उन्होंने बताया कि गुरुकुल आर्यनगर से शिक्षित अनगिनत विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Holidays-in-schools-of-Hisar-district.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad