16 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि नगर निगम हिसार के आम चुनाव मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश मिले थे।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के नोटिफिकेशन की अनुपालना में आयुक्त, नगर निगम, हिसार ने उनके पास फाइनल सूचना भिजवाई है। जिसमें बताया गया है कि नगर निगम हिसार के सभी वार्डो की मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन हो गया है। इससे पहले इस सम्बंध में आपत्तियां और दावे मांगे गए थे। उपायुक्त ने बताया कि मतदाता सूची को जिला प्रशासन की वेबसाइट www.hisar.gov.in पर अपलोड किया गया है।
https://www.newsnagri.in/2025/01/National-Voter-s-Day-will-be-celebrated-on-25-January.html