प्रशासन द्वारा समाधान शिविर में आने वाली हर शिकायत पर संज्ञान लेकर किया जा रहा है समाधान : एसडीएम ज्योति मित्तल

 

16 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार-एसडीएम ज्योति मित्तल ने वीरवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे नागरिकों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्परता से निवारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

समाधान शिविर में एसडीएम ज्योति मित्तल ने एक-एक कर नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। उन्होंने बताया कि एक छत के नीचे नागरिकों की शिकायतों के यथाशीघ्र निपटारे के उद्देश्य से हर कार्य दिवस पर समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान करना है।

समाधान शिविर में पहुंचे गांव संदलाना के ग्रामीणों ने पीने के पानी की पाइप लाइन बदलवाने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने संबंधित अधिकारी को मौके मुआयना कर समस्या को दुरुस्त कर एटीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव बहबलपुर निवासी रघुराज ने बरसात के कारण मकान में पड़ी दरारों की शिकायत पर एसडीएम ने संबंधित अधिकारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गांव उमरा के ग्रामीणों ने एक कंपनी द्वारा खेतों में पाईप लाइन को न ढक्कने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने संबंधित अधिकारी को मामले पर तुरंत संज्ञान लेने के निर्देश दिए। गांव कन्नौह निवासी संदीप ने राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला के शैड निर्माण में अध्यापकों द्वारा ग्रांट में की गई गड़बड़ी की शिकायत पर एसडीएम ने जिला शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं गावं मसूदपुर के ग्रामीणों ने घरों के ऊपर से गुजर रही 33 केवी लाइन को हटवाने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के एसई को मामले की जांच कर आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गांव बनभौरी एवं संदलाना के ग्रामीणों ने बरवाला बाईपास से आवागमन के लिए रास्ते की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने पीडी एनएचएआई को ग्रामीणों के समक्ष आ रही समस्या के निदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इस अवसर पर नगराधीश हरिराम, डीएसपी कमलजीत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Final-publication-of-voter-lists-completed-Deputy-Commissioner-Anish-Yadav.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad