पूर्व राज्यसभा सांसद रामजीलाल को अर्पित की पुष्पांजलि, स्मृति में किया हवन-यज्ञ


17 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार-वरिष्ठ राजनेता व पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय पं. रामजीलाल की पुण्यतिथि पर हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया। बालसमंद रोड पर स्थित विश्वकर्मा कॉलोनी में आयोजित पुष्पांजलि के दौरान समस्त पारिवारिक सदस्य, गुरुकुल आर्यनगर के पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

अपने चाचा स्वर्गीय रामजीलाल को श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरांत विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने बताया कि पं. रामजीलाल ने सरपंच बनकर राजनीतिक यात्रा शुरू की और लगातार आगे बढ़ते गए। वे कई वर्षों तक कांग्रेस अध्यक्ष एवं विभिन्न पदों पर शोभायमान रहे। विभिन्न विभागों के चेयरमैन के रूप में कार्य करके उन्होंने अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाई। दो बार राज्यसभा सांसद चुने गए और हमेशा जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय रहे। उन्होंने अपने व्यक्तित्व व कृतित्व से जनता के दिलों में अलग जगह बनाई। उनकी निस्वार्थ समाजसेवा, कर्तव्यनिष्ठा और आदर्शों से परिपूर्ण जीवन सदैव नवोदित राजनीतिज्ञों का मार्गदर्शन करता रहेगा।

विधायक चंद्रप्रकाश ने स्वर्गीय रामजीलाल से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए कहा कि जनहित के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाले चाचा रामजीलाल जी हमेशा मेरे लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे उनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने का अवसर मिला। मेरा प्रयास है कि मैं उनके पदचिह्नों पर चलते हुए जनकल्याणकारी कार्यों में विशेष भूमिका निभा सकूं । उनकी विचारधारा हमेशा श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित करती रहेगी।

https://www.newsnagri.in/2025/01/New-voter-list-released-voters-can-observe-Corporation-Commissioner.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad