22 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर -काजल
हिसार-अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी हिसार की बैठक कमला देवी की अध्यक्षता में हुई। तहसील सचिव रमेश मिरका ने प्रैस के नाम जारी ब्यान में कहा कि सभी किसान संगठनों के एकजुट होने पर केन्द्र सरकार ने जो किसान संगठनों के पास वार्ता का प्रस्ताव भेजा है, वो किसान आन्दोलन की बड़ी जीत है। बैठक में पिछले 56 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल द्वारा मेडिकल सहायता लेने के फैसले का स्वागत किया गया तथा केन्द्र सरकार को चेतावनी देते हुए नई कृषि बाजार नीति को वापिस लेने के लिए किसान आंदोलन के आगामी कदम के लिए 26 जनवरी को सभी तहसीलों में ट्रैक्टर, अन्य वाहन, मोटरसाइकिल मार्च निकालने का निर्णय किया गया। किसान सभा तहसील कमेटी अन्य किसान मजदूर संगठनों के साथ मिलकर हिसार शहर में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे। बैठक में टोहाना में हुई किसान महापंचायत की समीक्षा की गई और महापंचायत को कामयाब करने के लिए सभी कार्यकताओं का आभार प्रकट किया। किसान सभा के संगठन को मजबूत करने के लिए गांव-गांव में सदस्यता अभियान तेज करने व ग्रामीण कमेटियों का गठन करने का फैसला किया। संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय आह्वाान पर किसान सभा ने नई कृषि बाजार नीति का विरोध गांव-गांव जारी रखने का आह्वान किया है।
किसान परेड़ के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की जाएगी कि किसान-विरोधी राष्ट्रीय कृषि बाजार नीति को तुरंत वापस लें, सी 2+50त्न की दर से गारंटीकृत खरीद के साथ एमएसपी का कानून बनाएं, किसानों और खेत मजदूरों की कर्ज माफी के लिए व्यापक योजना बनाएं, बिजली का निजीकरण बंद करें, स्मार्ट मीटर योजना रद्द करें। बैठक में किसानों की तात्कालिक समस्याओं जिसमें पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों के मुआवजे देने, नहरों में पानी दो सप्ताह देने, लंबित बीमा क्लेम जारी करने, राजस्व विभाग के लंबित मुआवजे तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांगें भी उठाई गई। प्रदेश सरकार द्वारा सूखा राहत के 2000 रुपए जिन किसानों के बकाया है, वो उनके खाते में डालने और पोर्टल के नाम पर किसानों को तंग करने की नीति वापिस लेने की मांग उठाई गई। बैठक में जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार, जिला सचिव सतबीर सिह धायल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश सिवाच, जिला कमेटी सदस्य अभय राम, वरिष्ठ किसान नेता मास्टर जयबीर सिंह, रतन मात्रश्याम, लक्ष्मण सैनी, मास्टर रामकुमार, रघुवीर गावड़, सुरेन्द्र मान, बलराज सहरावत, वजीर पूनिया, नरेन्द्र लाडवा, ईश्वर ग्रेवाल आदि ने भाग लिया।
https://www.newsnagri.in/2025/01/Training-given-under-nutrition-and-education-also.html