22 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर -काजल
हिसार-महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से हिसार शहरी एरिया में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 'पोषण भी पढ़ाई भी' के तहत तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है I मंगलवार को प्रशिक्षण के दूसरे दिन जिला कार्यक्रम अधिकारी मंजू राणा की अध्यक्षता में इसका शुभारंभ किया गया I इस दौरान मास्टर ट्रेनर सुपरवाइज़र नीलम व अनीता द्वारा प्रशिक्षण दिया गया I रॉकेट लर्निंग टीम के सदस्य निशी एवं उदया द्वारा प्रशिक्षण संचालन में सहयोग किया जा रहा है I महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कृष्णा चहल द्वारा ई. सी. सी. ई. के तहत सर्वांगीण विकास की जानकारी भी दी गई I प्रशिक्षण में नई शिक्षा नीति के तहत जोड़े गए नए पाठ्यक्रम की जानकारी सभी कार्यकर्ताओं को दी गई I इसमें मुख्य विषय स्वस्थ बच्चे और मानव जीवन चक्र में पोषण की भूमिका, बच्चे के पालन पोषण की प्रथाओं के बारे में देखभाल करने के प्रति जागरूक किया गया I अधिकारी ने बताया कि तीन- तीन दिन के छह बैच में 600 कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने की योजना है I