हिसार-स्वच्छ हरियाणा मिशन के अंतर्गत प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने ली बैठक

 

21 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार -मंडल आयुक्त एवं दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने मंगलवार को स्वच्छ हरियाणा मिशन के अंतर्गत विद्युत नगर विद्युत सदन स्थित मुख्यालय में बैठक ली है।

प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए विशेष स्वच्छता अभियान की नवीनतम प्रगति पर प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में निदेशक, मुख्य अभियंता प्रशासन, एसई, सिविल-कम-नोडल अधिकारी, डीएचबीवीएन, हिसार उपस्थित हुए। डीएचबीवीएन के अंतर्गत अन्य सभी एसई ऑपरेशन सर्कल-कम-जिला मुख्यालय के सभी नोडल अधिकारी, स्टोर नियंत्रक, कार्यकारी अभियंता ऑपरेशन जिला नूंह व चरखी दादरी आदि ऑनलाइन शामिल हुए।

बैठक में प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास ने कहा कि स्वच्छता को संस्थागत बनाने और सरकारी विभागों में लंबित मामलों को कम करने के लिए यह विशेष अभियान है। इसमें सभी ने बकाया कार्यों का समय बद्ध समाधान, बेहतर साफ सफाई, अनावश्यक पुराने खराब सामान फर्नीचर रद्दी फाइलों आदि का निष्पादन करना है।

प्रबंध निदेशक ने सभी अधिकारियों को सचेत किया कि वे स्वच्छ हरियाणा मिशन के इस सफाई अभियान में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। गैर जरूरी सामान का निराकरण करें। सभी के कार्यालय साफ स्वच्छ और सुंदर हों। कार्यालय परिसर, कैंपस, परिधि आदि को सुसज्जित किया जाए।

अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में किए जा रहे स्वच्छता अभियान के कार्यों की रिपोर्ट दी। प्रबंध निदेशक ने अगले सप्ताह इस पर विस्तार से प्रगति रिपोर्ट देने के लिए आदेश दिए।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Hisar-Bhatta-Association-officials-held-a-meeting-with-the-Deputy-Commissioner.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad