06 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-शहर के मध्य स्थित सिद्ध श्रीहनुमान मंदिर मंडल ट्रस्ट, मोती बाजार के 60वें स्थापना दिवस पर मंदिर ट्रस्ट की जनरल बॉडी की आवश्यक बैठक हुई। मंदिर के महासचिव अनूप गुप्ता ने बताया कि इस मंदिर की स्थापना आज से 60 वर्ष पूर्व तीन संस्थापक सदस्यों स्व. संतलाल जिंदल, स्व. बाबूराम गोयल मंगाली वाले एवं रमेश कुमार लोहिया ने की थी जिनमें से दो सदस्य प्रभु चरणों में लीन हो गये हैं व अब एकमात्र संस्थापक सदस्य रमेश कुमार लोहिया जोकि पिछले 17 वर्षों से प्रधान पद पर रहते हुए पूरे तन, मन, धन एवं सेवा भाव से मंदिर के सेवा कार्यों में लगे हुए हैं। आज उनकी सेवाओं के मद्देनजर मंदिर के वरिष्ठ ट्रस्टियों ने उन्हें पुष्पों की माला पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बाद में मंदिर के 45 दान दाताओं को प्रधान ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
मंदिर ट्रस्ट के प्रधान रमेश कुमार लोहिया ने बताया कि मंदिर में 20 देवी-देवताओं के दरबार बने हुए हैं व आगामी 9 फरवरी को मंदिर में शनि महाराज, राहु व केतु के अलावा मां अन्नपूर्णा के नये दरबारों की भी स्थापना की जाएगी। साथ ही प्राचीन शिवालय का भी जीर्णोद्वार करवाया जाएगा। मंदिर में बालाजी फिजियोथैरेपी सेवा केंद्र चल रहा है व शीघ्र ही बालाजी योग केंद्र स्थापित किया जाएगा जिसमें अनुभवी डॉक्टरों द्वारा सभी बिमारियों का इलाज योग द्वारा किया जाएगा। मंदिर में समय-समय पर सभी धार्मिक पर्व, भजन-कीर्तन, हवन आदि होते रहते हैं। जोरदार तालियों के साथ बैठक का समापन किया गया।