03 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-नगर निगम हिसार की मतदाता सूचियों को तैयार करवाने, आपत्तियों की सुनवाई एवं निर्णयों के लिए सहायक रिवाईजिंग अथॉरिटी नियुक्त कर दी गई हैं। नागरिकों से प्राप्त दावे और आपत्तियों का निपटान 4 जनवरी 2025 तक रिवाईजिंग अथॉरिटी-कम-उप मण्डल अधिकारी (ना0), हिसार द्वारा किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए एसडीएम ज्योति मित्तल ने बताया कि मतदाता सूची के संबंध में प्राप्त दावे व आपत्तियां के निपटान हेतू 4 जनवरी को दोपहर 2 बजे सुनवाई की जाएगी। प्राप्त दावे व आपत्तियां के संबंध में संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण के लिए कमेटी बनाई गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 1 से 5 के लिए सहायक रिवाइजिंग अथॉरिटी के रूप में जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव तथा नगर निगम के सहायक अभियंता सुमित कुमार, वार्ड नंबर 6 से 10 के लिए हिसार तहसीलदार राकेश मलिक तथा नगर निगम के सहायक अभियंता संदीप कुमार, वार्ड नंबर 11 से 15 के लिए खंड हिसार प्रथम के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी विशाल बाजवान तथा नगर निगम के सहायक अभियंता संदीप कुमार तथा वार्ड नंबर 16 से 20 के लिए खंड हिसार द्वितीय के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कीर्ति सिरोहीवाल तथा नगर निगम के सहायक अभियंता कर्मपाल को कमेटी में शामिल किया गया है।