03 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-उपायुक्त अनीश यादव के मार्गदर्शन में समाधान शिविर के माध्यम से जन सुनवाई करते हुए जनता की शिकायतों का प्राथमिकता से हल किया जा रहा है। जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाए जा रहे समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।
समाधान शिविर में शुक्रवार को जिला राजस्व अधिकारी विजय कुमार यादव तथा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव राखी शाहपुर निवासी रमेश कुमार का अपनी पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन पर जिला राजस्व अधिकारी ने सीएमओ को तुरंत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गांव आर्य नगर निवासी जीतराम का गांव की फिरनी से कब्जा हटवाने की शिकायत पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेन्द्र सिंह ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार द्वितीय को जांच करने के निर्देश दिए। जिला स्तरीय समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान कर दिया गया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।