डॉ मुकेश कुमार योगरत्न की उपाधि से सम्मानित

 

03 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

हिसार(ब्यूरो)-भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति हिसार के प्रवक्ता सुरेंद्र हिन्दुस्तानी ने बताया कि पतंजलि योगपीठ के स्थापना दिवस पर हरिद्वार में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठक में हिसार के भारत स्वाभिमान, पतंजलि परिवार,हिसार के जिला प्रभारी डॉ मुकेश कुमार को योग के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य करने जिसमे सभी गांव में योग के प्रचार करने व किसी व्यक्तिगत जिले में भारत में सबसे अधिक योग कक्षाओं के संचालन करने पर योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज द्वारा योगरत्न की उपाधि से अलंकृत किया गया । यह सम्मान मुख्य केंद्रीय प्रभारी श्री राकेश मित्तल ,स्वामी परमार्थ देव ,साध्वी देव प्रिया, स्वामी तीर्थ देव, स्वामी कृष्ण देव,साध्वी देव कल्याणी, साध्वी देव वाणी,साध्वी देव गरिमा व भारत के सभी राज्यों से आए हुए राज्य प्रभारी एवम् राज्य कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में दिया गया जिसमे योगरत्न का मेडल तथा 21000 रू की राशि प्रदान की गई।

 इस अवसर पर हरियाणा के राज्य प्रभारी ईश आर्य ने बताया कि योग के क्षेत्र में असाधारण कार्य करने वाले योग शिक्षकों को हर वर्ष  पतंजलि योगपीठ द्वारा सम्मानित किया जाएगा  जिसमें योगरत्न,योगभूषण एवं योग विभूषण उपाधियों से अलंकृत किया जाएगा।  डॉ मुकेश कुमार के 20 वर्ष से पतंजलि योगपीठ से जुड़कर  ग्रामीण व शहरी क्षेत्र  में योग शिविर लगाने व योग कक्षाएं स्थापित करने,योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर लगाने,स्कूल,विद्यालय, कॉलेज,आईटीआई के बच्चों कोई योग का प्रशिक्षण देने, विद्यार्थियों को योग की प्रतियोगिताओं के लिए प्रेरित करने,सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर योग कैंप का आयोजन करने,जेल, पुलिस लाइन,आर्मी के लोगों के लिए योग शिविरों का आयोजन करने,अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हर वर्ष हजारों योग शिक्षक तैयार करके योग के सेमिनार व शिविर लगाने, समय-समय पर योग प्रतियोगिताओं का आयोजन करने,युवाओं को योग के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण करने व उनका विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार हेतु तैयार करने, सरकार के साथ मिलकर सरकार के शिक्षक एवं शारीरिक शिक्षकों को प्रशिक्षण देने,ऑनलाइन योग शिविरों का आयोजन करने,महिलाओं, युवाओं व बुजुर्गों को योग सिखाने,प्राकृतिक चिकित्सालयों के साथ मिलकर योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा से लोगों को आरोग्य देन, एन सी सी, एन एस एस के वॉलिन्टियर् को प्रशिक्षण देने, खिलाडियों को योग सिखाने के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पतंजलि योगपीठ हरियाणा संगठन से चंद्रपाल योगी,मदन गोपाल आर्य,राजेश बिश्नोई, निलेश मुद्गल ,राजेश भाटी ,अमर रवीश ,सत्य चौधरी ,उमा यादव, वेद प्रकाश आर्य, राम नारायण उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Disposal-of-complaints-continues-in-Samadhan-Camp-instructions-to-officers-to-file-ATR.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad