03 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
हिसार(ब्यूरो)-हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर प्रदेशभर में समाधान शिविर के माध्यम से जनता की समस्याओं का निपटान किये जाने का काम लगातार जारी है। इसी कड़ी में हिसार के लघु सचिवालय के सभागार में गुरुवार को भी समाधान शिविर लगाया गया। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि समाधान शिविर में कोई भी व्यक्ति अपनी समस्या लेकर आ सकता है, उस समस्या के हल के लिए तमाम विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहते है। यह अधिकारी शिविर के दौरान संज्ञान में लाई जाने वाली समस्या के निदान के लिए तुरंत अपने प्रयास शुरू कर देते है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि आमजन की लंबित समस्या का त्वरित निवारण हो सके।
एसडीएम ज्योति मित्तल और तमाम विभागों के अधिकारी समाधान शिविर में मौजूद रहे और लोगों की जनसमस्याओं को सुनते नज़र आए। एसडीएम ज्योति मित्तल ने बताया कि समाधान शिविर के जरिये लोगों द्वारा बताई गई समस्याओं के हल के लिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जो शिकायतें शिविर में आई, उन शिकायत के आधार पर सम्बंधित विभाग द्वारा क्या एक्शन लिया गया है, इसकी एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी गई है। तमाम विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जनता की समस्या का जल्द हल किया जाए।