28 Jan 2025
नगरी नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-स्थानीय लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में सोमवार को अतिरिक्त उपायुक्त सी जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।
अतिरिक्त उपायुक्त ने शिविर में नागरिकों की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से परिवार पहचान पत्र से संबंधित शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की। जिन समस्याओं का समाधान मुख्यालय स्तर पर होना था, उनकी पीपीपी पोर्टल पर टिकट रेज कर दी गई।
अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिविर में आई शिकायतों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द किया जाए ताकि नागरिकों को अनावश्यक असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, सीईओ जिला परिषद हरबीर सिंह, सीटीएम हरिराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।