28 Jan 2025
नगरी नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग 28 जनवरी को हिसार में होंगे। पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डॉ. सुभाष चंद्र जांगड़ा ने बताया कि हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा गौशाला प्रबंधकों के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान कई पहलुओं पर प्रशासनिक अधिकारियो के साथ हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग द्वारा चर्चा की जाएगी। बैठक के बाद अध्यक्ष द्वारा कुछ अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। इसके तहत वह डोभी गांव में स्थित गौशाला में गौमय उत्सव व गौ कथा में भी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।