अमृतसर में अंबेडकर की प्रतिमा तोडक़र आम जनमानस की भावनाओं से किया खिलवाड़ : एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल

 

28 Jan 2025 

नगरी नगरी 

रिपोर्टर-काजल 

हिसार-संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा को अमृतसर में क्षतिग्रस्त करने पर हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट ने रोष जताया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर की विचारधारा व कार्यों को पूरी दुनिया में सराहा जाता है लेकिन अमृतसर में सरेआम उनकी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करके आम जनमानस की भावनाओं से खिलवाड़ किया गया है। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट इस घटनाक्रम की कड़ी निंदा करता है और ऐसा दुस्साहस करने वाले असामाजिक तत्वों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग करता है।

एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि बाबा साहेब हमारे लिए संविधान के प्रतीक और एक महान विभूति हैं। उनका योगदान न केवल संविधान निर्माण में अद्वितीय है बल्कि उन्होंने भारतीय समाज को समानता, स्वतंत्रता और बंधुता के आदर्शों के प्रति जागरूक किया। उनकी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करके न केवल उनका अपमान किया गया है बल्कि यह भारतीय संविधान और हमारे लोकतांत्रिक मूल्यों का भी तिरस्कार है। ऐसे घटनाक्रम समाज में विभाजन और असंतोष पैदा कर सकते हैं, जो हमारे देश की एकता और अखंडता के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी राज्य सभा में बाबा साहेब पर कथित दुर्भावनापूर्ण टिप्पणी करके देशवासियों की भावनाओं को आहत किया था। अमृतसर का यह घटनाक्रम उस टिप्पणी की परिणति के रूप में देखा जा रहा है।

खोवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा बाबा साहेब के नाम का चुनावों में इस्तेमाल कर सदन में उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी की जाती है। यह घटना भाजपा की आदत बन चुकी है, जहां बाबा साहेब के सिद्धांतों का दुरुपयोग कर उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई जाती है। देशवासी यह कदापि स्वीकार नहीं कर सकते कि बाबा साहेब जैसे महान व्यक्तित्व का कहीं भी अपमान हो। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा डॉ. अंबेडकर व महात्मा गांधी की विरोधी रही है और अब उनकी मानसिकता व अंदर की भावनाएं बाहर निकल कर आ रही हैं और उसके परिणाम जनता के सामने दिखाई दे रहे हैं।

 एडवोकेट खोवाल ने बताया कि अमृतसर की इस घटना के विरोध में दिल्ली में कैंडल मार्च निकाला गया। इसी भांति देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोष जताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा को राजनीतिक रोटियां सेकने की अपेक्षा देश की महान हस्तियों व संविधान का अपमान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।   

https://www.newsnagri.in/2025/01/Freedom-fighter-Sardar-Baz-Singh-cremated-with-state-honors-at-the-age-of-104.html   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad