विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा, राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों पर मनमानी कार्रवाई करके सरकार मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही

 

30 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर-काजल

हिसार -प्रदेशभर के बहुत से राजस्व अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ भाजपा सरकार द्वारा की जा रही मनमानी कार्रवाई पर विधायक व सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि किसी भी राजस्व अधिकारी या अन्य कर्मचारी को बिना पुख्ता सबूत के भ्रष्टाचारी नहीं कहा जा सकता। सरकारी पद पर तैनात यदि किसी अधिकारी या कर्मचारी ने गैर संवैधानिक कार्य किया है तो उसके खिलाफ निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और पहले विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए। सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि सरकार ने बिना किसी विभागीय प्रक्रिया को अपनाए तुगलकी फरमान सुनाते हुए बहुत से पटवारियों को भ्रष्टाचारी साबित कर दिया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम से सरकार जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाना चाहती है।

 विधायक चंद्रप्रकाश ने कहा कि सरकार की मनमानी कार्रवाई के खिलाफ प्रदेशभर के बहुत से राजस्व अधिकारी व कर्मचारी एकजुट होकर सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के नाम पर तानाशाही रवैया अपना रही है। उन्होंने कहा कि दरअसल सरकार जनता का ध्यान मुख्य मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है। प्रदेशभर में महंगाई, बेरोजगारी व अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आम आदमी के लिए रसोई के लिए राशन खरीदना मुश्किल हो गया है। पिछले कुछ वर्षों में महंगाई कई गुना बढ़ गई है। इसी भांति प्रदेश के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं लेकिन सरकार इस दिशा में गंभीरता से कोई कदम नहीं उठा रही। प्रदेश के हर क्षेत्र में लूटपाट जैसी घटनाएं आम हो गई हैं।

सेवानिवृत्त आईएएस चंद्रप्रकाश ने कहा कि पिछले कई वर्षों से सरकार की नीतियों के चलते गरीब, किसान, पिछड़ा वर्ग, दलित वर्ग, अनुसूचित वर्ग एवं मध्यम वर्ग काफी परेशान है। किसान पर्याप्त बिजली व खेती के लिए पर्याप्त पानी हेतु जूझ रहे हैं। इतना ही नहीं असली बीज व खाद प्राप्त करने के लिए भी किसानों को मशक्कत करनी पड़ती है।

https://www.newsnagri.in/2025/01/District-level-monitoring-committee-meeting-of-Prime-Minister-Crop-Insurance-Scheme-concluded-Deputy-Commissioner-gave-necessary-guidelines.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad