13 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-एसडीएम ज्योति मित्तल ने कहा कि आम-जन की शिकायतों का त्वरित समाधान करने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
एसडीएम ज्योति मित्तल ने गामड़ा गांव निवासी विरेन्द्र सिंह की बिक्री केन्द्र की जमीन से कब्जा हटवाने की शिकायत पर नायब तहसीलदार को जांच कर 3 दिन में एक्शन टेकन रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार एसडीएम ज्योति मित्तल ने अग्रसेन मार्केट निवासी बीर सिंह की दुकान की सही साइज की रजिस्ट्री करवाने की शिकायत पर नगर निगम के अधिकारियों को नियमानुसार जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ज्योति मित्तल ने बालसमंद गांव निवासी सुशील की अवैध बूचडख़ाने को बंद करने की शिकायत पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी को मामले की जांच कर 3 दिन में एटीआर जमा करवाने के निर्देश दिए। सिंघवा गांव निवासी दिलबाग की तालाब की दीवार ठीक करवाने की शिकायत पर एसडीएम ज्योति मित्तल ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर के दौरान एसडीएम ज्योति मित्तल ने शिकायतों का समय पर निपटारा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस पर प्रात: 10 से 12 बजे समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। प्रशासन की ओर से समाधान शिविर से संबंधित शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है व निर्धारित समय में समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।