गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, 16 जनवरी से महावीर स्टेडियम में होगी रिहर्सल

 

13 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार-गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर सोमवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस की तैयारियों के लिए जिन विभागों को जिम्मेदारी सौंपी गई है वे उसे कर्तव्यनिष्ठा से निभाएं और समारोह में आमजन की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें।

अतिरिक्त उपायुक्त ने विभागवार जिम्मेदारी तय करते हुए कहा कि हर साल की तरह इस बार भी जिला स्तरीय कार्यक्रम महावीर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। फुल ड्रेस रिहर्सल 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी से महावीर स्टेडियम में समारोह को लेकर रिहर्सल शुरू हो जाएंगी। अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे स्कूली बच्चों की देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल करवाएं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने, स्वास्थ्य विभाग को समारोह स्थल पर एम्बुलैंस की सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस समारोह की तैयारियों तथा सरकार की विकासात्मक गतिविधियों व जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित झांकियां तैयार करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को ड्यूटियां भी सौंपी। उन्होंने कहा कि  सभी विभाग सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा विभागीय प्रगति को दर्शाती झांकियां निकालेंगे। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समारोह स्थल पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की ड्यूटियां लगाएं।

अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने कहा कि इस समारोह में भव्य परेड का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें हरियाणा पुलिस, एनसीसी, स्काउटस की टुकडिय़ां भाग लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष की भांति इस बार भी जिला में विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। आवेदन अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में भेजे जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से समझ लें और यदि किसी प्रकार का संशय हो तो समय रहते दूर कर लें।

इस अवसर पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, जिला परिषद सीईओ हरबीर सिंह, रोडवेज महाप्रबंधक डॉ. मंगल सेन, नगराधीश हरिराम, सिविल सर्जन सपना गहलावत, उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. सुभाष चंद्र जांगड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रदीप नरवाल, एडीआईओ ज्योति सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad