13 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-पंजाबी वैलफेयर सोसायटी ने सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया। सोसायटी के प्रधान शम्मी नागपाल ने अलाव जलाकर लोहड़ी पूजन किया। उपस्थित सदस्यों ने पूजन में भाग लेकर एक-दूसरे को लोहड़ी के पावन पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर सोसायटी से जुड़े आर.के.मेहता, राकेश चोपड़ा, डॉ. तिलक आहुजा, विजय नागपाल, हरीश बजाज, प्रो. पी. पी. तनेजा, जगदीश कटारिया, वेद अरोड़ा, विजय ग्रोवर, अशोक मदान, डॉ. राजकुमार आहुजा, अशोक असीजा, रविन्द्र कत्याल, एल.के.चोपड़ा, देसराज मनचंदा, अनिल परुथी आदि उपस्थित रहे।