प्रो कबड्डी हरियाणा स्टीलर्स गोल्ड की चमक ने सूरज की कमी को पूरा कर दिया - सावित्री जिन्दल

 

13 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार-हरियाणा स्टीलर्स की प्रो कबड्डी में स्वर्णिम जीत के उपलक्ष्य में आज भव्य विजय जुलूस और उल्लास समारोह का आयोजन किया गया। वाहन को भव्य रूप से सजाकर उसमें हरियाणा स्टीलर्स टीम के विजेताओं को हिसार के लोगों से रूबरू करवाया। इस ऐतिहासिक अवसर पर टीम के स्वामी और जेएसडब्ल्यू के निदेशक पार्थ जिंदल ने स्वयं ट्रॉफी उठाकर जनता को दिखाते हुए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। फिर अपनी दादी सावित्री जिन्दल को अपना रोल मॉडल बताकर उन्हें गोल्ड ट्रॉफी अर्पित की। एक तरफ विजय के उल्लास और दूसरी तरफ दादी-पोते के स्नेह व आदर सिंचित आलिंगन ने वातावरण को भावुक बना दिया।

जुलूस का नेतृत्व हिसार की विधायक और जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल ने किया। शोभायात्रा जिंदल पुल से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख स्थानों से गुजरती हुई हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (एचएयू) के गिरी सेंटर पर संपन्न हुई। पूरे रास्ते खेल प्रेमियों ने टीम का जोरदार स्वागत किया। फूलों की बारिश, रंग-गुलाल की बौछार ने इस उत्सव को और भी विशेष बना दिया। इंद्र देवता ने भी जल बरसा कर अपने आशीर्वाद दिया। विजय जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने शिरकत की। सम्मान जुलूस के दौरान मुख्य स्थानों पर खेल प्रेमियों ने टीम के हौसला अफजाई में कोई कसर नहीं छोड़ी व टीम का भव्य स्वागत किया। लोगों ने जगह-जगह तिरंगा लहरा कर और लड्डू-पेड़े बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे और उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।

गिरी सेंटर पर आयोजित जनसभा में जेएसडब्ल्यू के निदेशक पार्थ जिंदल ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल की रजत पदक जीत को हमारी टीम ने अपनी मेहनत और समर्पण से इस बार स्वर्णिम बना दिया है। हमें उम्मीद है कि आगामी साल में भी हरियाणा स्टीलर्स गोल्ड लेकर आएगी।” उन्होंने खिलाड़ियों और टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी और साथ ही उन लोगों को भी बधाई दी जिन्होंने मौसम की परवाह न करते हुए इस रोड़ शो में बढ-चढ़ कर भाग लिया।

सावित्री जिंदल ने कहा कि पार्थ जिंदल के नेतृत्व में हरियाणा स्टीलर्स ने कीर्तिमान स्थापित किया है। यह जेएसडब्ल्यू, पार्थ व पूरी टीम की मेहनत का परिणाम है। यह सिर्फ हरियाणा के लिए ही नहीं अपितु पूरे भारत देश के लिए प्रेरणा है। हम सभी को इस जीत पर गर्व है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि इस सफलता ने हरियाणा को खेलों में और अधिक प्रतिष्ठा दिलाई है। उन्होंने कहा कि प्रो कबड्डी हरियाणा स्टीलर्स गोल्ड की चमक ने सूरज की कमी को पूरा कर दिया।

टीम के कोच मनप्रीत सिंह ने इस जीत को टीम वर्क, अनुशासन और निरंतर अभ्यास का परिणाम बताया। उन्होंने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत की सराहना की और भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने का वादा किया।

टीम के कप्तान जयदीप दहिया ने कहा कि टीम की मेहनत और जोश का जश्न हरियाणा स्टीलर्स की जीत ने पूरे राज्य में खुशी की लहर दौड़ा दी है।

हरियाणा स्टीलर्स की इस ऐतिहासिक जीत के बाद राज्यवासियों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। सभी की नजरें अब आगामी सत्र पर टिकी हुई हैं। इस अवसर पर हरियाणा स्टीलर्स टीम के कोच मनप्रीत सिंह, टीम कप्तान जयदीप दहिया, सीईओ दिव्यांशु सिंह, मैनेजर कपिल गुरदित्ता, आदित्य, राहूल सेतपाल, आशिष, विनय, सचिन, विशाल टाटे, शिवम् पठारे, निरगुलिया, सत्यप्रकाश सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

https://www.newsnagri.in/2025/01/Former-Chief-Minister-Bhupendra-Singh-Hooda-listened-to-the-problems-of-the-people-at-the-residence-of-MLA-Chandraprakash-met-the-workers.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad