सिया बिश्नोई ने नैशनल स्कूल गेम में स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

 

13 Jan 2025 
न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर - काजल 

हिसार-रांची में 5जनवरी से 8जनवरी को आयोजित 68th नैशनल स्कूल गेम 2024-25 में सुभाष चंद्रा फाउंडेशन की खिलाड़ी सिया बिश्नोई ने 3000मीटर वॉक रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। सुभाष चंद्रा फाउंडेशन के खेल इंचार्ज श्री सूबे सिंह बेनीवाल ने बताया कि सिया बिश्नोई ने खेल की शुरुवात सुभाष चंद्रा फाउंडेशन एथलेटिक्स सेंटर किशनगढ़ से एथलेटिक्स कोच लोकेश वर्मा की देख-रेख में की। सिया बिश्रोई के पिता सुशील बिश्नोई उसकी डाइट का विशेष ध्यान रखते है। अभी वह अपना प्रशिक्षण रोहतक में ले रही है।अभी सुभाष चंद्रा फाउंडेशन एथलेटिक्स सेंटर किशनगढ़ में 100 बच्चे लोकेश वर्मा की देख रेख में प्रशिक्षण ले रहे है। आदमपुर में पहुँचने पर खिलाड़ी का Dp बिश्नोई, राजेंद्र बेनीवाल, रमेश प्रजापति ,सोमराज, सुरजीत व अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया और खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना की

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad