13 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर - काजल
हिसार-सरकार ने गौ संवर्धन के लिए योजनाएं बनाई है, गौ पालन को बढ़ावा देने के लिए भी सब्सिडी वाली कई योजनाएं बनाई गई है। इसके साथ ही गौशाला के विकास और इनके संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत ना आये, इसे लेकर भी सरकार फोकस किये हुए है, यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव काबरेल में स्थित श्री कृष्ण गौशाला, गौ संवर्धन एवं अनुसंधान केंद्र में कहीं। गौशाला में मकर संक्रांति एवं 13वे वार्षिक महोत्सव का आयोजन केशव माधव धाम ट्रस्ट काबरेल द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने शिरकत करते हुए कहा कि गाय के दूध की महत्वत्ता प्राचीन काल से ही चली आ रही है, हमारे देश में गाय को गौ माता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के जरिये आज ना सिर्फ गौ संवर्धन की दिशा में काम किया जा रहा है, बल्कि इनके द्वारा केंचुआ खाद, गौ अर्क इत्यादि को बना कर एक तरह से मूल्य संवर्धन की दिशा में भी काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि सरकार की बनाई योजनाओं का धरातल पर असर आ रहा है। गोशालाओं को सरकार आज चारे और दूसरी तमाम सुविधाएं दे रही है।
कार्यक्रम के दौरान गो कथा का वाचन पंजाब प्रांत गौ सेवा संयोजक चंद्रकांत द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक रणधीर पनिहार, बनवारी लाल पूनिया, एचपीएससी की सदस्य ज्योति बेंदा, गो कथा वाचक चंद्रकांत, काबरेल की सरपंच हीरादेवी, बीजेपी जिला महामंत्री आशीष जोशी, प्रवीण पोपली, मनदीप मलिक, विकास जैन, कृष्ण बिश्नोई, अजय धुंधवाल, रामअवतार जिंदल, जीजेयू वीसी नरसी राम बिश्नोई, डॉ रविन्द्र गुप्ता, रवि हिसारिया, सीए लक्ष्मी जैन, संजय वर्मा, रामस्वरूप पोपली, विनोद गुप्ता, हंसराज सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।