30 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरकार में देश तथा प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है।
कैबिनेट मंत्री बुधवार को बरवाला विधानसभा क्षेत्र के गांव खोखा तथा खरकड़ी में प्रदेश हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर ग्रामीणों का धन्यवादी दौरे के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने गांव खोखा में धानक तथा एससी चौपाल के निर्माण कार्यों के लिए 10-10 लाख रुपये की घोषणा के साथ-साथ बीसी चौपाल के हॉल के निर्माण का भी आश्वासन तथा गांव खरकड़ी में सामान्य, एससी व बीसी चौपाल के लिए 10-10 लाख रुपये तथा ऑपन जिम बनवाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। वर्तमान सरकार द्वारा जो वादे किए जाते हैं उनको पूरा करने का भी काम करती हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार इस दिशा में लगी हुई है कि कैसे अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक भी सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाए। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि बात युवाओं की हो या दूसरे वर्ग की, हर वर्ग का ध्यान रखते हुए वर्तमान सरकार ने योजनाएं बनाई है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि प्रदेश में डीएससी समाज की भलाई के लिए जो कदम मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने उठाए हैं, उसका समाज के हर आयु वर्ग को लाभ मिलेगा।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकार बनते ही शपथ लेने उपरांत मंच से उतरने से पूर्व 25 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर बिना पर्ची बिना खर्ची युवाओं को नौकरी देने का कार्य किया। भाजपा सरकार पहले दिन से ही काबिलियत के आधार पर नौकरी देने के पक्ष में रही है। उन्होंने कहा कि गरीब, किसान, व्यापारी, दुकानदार या कोई भी छोटे से छोटे वर्ग का कोई भी बच्चा हो अगर उसमें योग्यता है तो उसे नौकरी प्राप्त करने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार योग्यता के आधार पर युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियां देगी। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि परिवार पहचान पत्र नागरिकों के लिए एक सशक्त माध्यम बन गया है। परिवार पहचान पत्र में एक लाख 80 हजार रुपये वार्षिक आय वाले पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-चिरायु हरियाणा के तहत 5 लाख रुपये वार्षिक स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य ध्येय नागरिकों की समस्याओं का निपटारा प्राथमिकता से करना है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारी साथ आएं है, किसी भी नागरिक को समस्या है तो वो संबंधित अधिकारियों को बताकर दूर करवा सकते हैं।
इस अवसर पर माटी कला बोर्ड के चेयरमैन ईश्वर मालवाल, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, हिसार द्वितीय खंड चेयरमैन अजय गावड़, हिसार प्रथम ब्लॉक समिति के वाइस चेयरमैन नरेश शर्मा, मंडल अध्यक्ष मनोज, रोहताश बूरा, मंजीत बूरा, अजीत खरकड़ी, शमशेर बूरा, संजय, सत्य नारायण, राजेश गिल, अजमेर सलेमगढ, विजेंद्र बेनीवाल, महाराज सतीश रावल, गांव खोखा सरपंच मीरा, सरपंच प्रतिनिधि कर्मपाल हुड्डा, गांव खरकड़ी सरपंच प्रतिनिधि विक्रम सोनी व सुंदर सिंह नागर एवं गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।