30 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर-काजल
हिसार-लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में बुधवार को जिला लोकसंपर्क एवं जनपरिवाद समिति की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अनीश यादव ने की। बैठक में कुल 15 परिवाद समाधान के लिए रखे गए, जिनमें 10 का मौके पर ही समाधान किया गया व कई समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी का गठन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त अनीश यादव ने हांसी स्थित रामसिंह कॉलोनी निवासियों द्वारा रखी गई पेयजल आपूर्ति की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस परियोजना के लिए वर्क अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। आगामी दो माह के अंदर इस विकास कार्य को पूरा करवा दिया जाएगा। इस कार्य के पूरा होने से कॉलोनी के कई घरों को पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित होगी। इसी प्रकार से उन्होंने तेजा मार्केट भगत सिंह कॉलोनी वासियों द्वारा गंदे पानी की निकासी को लेकर रखी गई समस्या का समाधान करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत जल निकासी से संबंधित निर्देश दिए। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित रखी गई एक ही घर के तीन सदस्यों द्वारा डिपो चलाने की शिकायत को गंभीरता से सुना गया और समस्या की तह में जाकर इसका भी समाधान किया गया। गौरतलब है कि पिछली बैठक में इस समस्या के समाधान की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और रिपोर्ट के आधार पर फैसला देकर समाधान कर दिया गया।
इसी प्रकार आशा रानी द्वारा रखी गई शिकायत का भी निपटारा किया गया। उन्होंने शिकायत में तीसरे आरोपी को पकडऩे की मांग की थी। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उपायुक्त ने विद्या नगर निवासी कृष्ण कुमार द्वारा प्लॉट नाम करवाने की शिकायत के संबंध में निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया। तहसील बरवाला के गांव कुंभा खेड़ा निवासी सुशील कुमार द्वारा गली के ईंटों को बिना बोली लगाए बेचने की शिकायत का निपटारा करते हुए उपायुक्त अनीश यादव ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को दोषियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
बैठक में हिसार पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन, हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्घा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ वेदप्रकाश बेनीवाल, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, कष्ट निवारण समिति के सदस्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, भाजपा नेता कृष्ण बिश्नोई, मंदीप मलिक, महावीर जांगड़ा, अरुण दत्त शर्मा, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सपड़ा, भूप सिंह रोहिल्ला, राज हसीना सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व शिकायतकर्ता मौजूद रहे।