केजरीवाल के आरोप का बदला दिल्ली का ओबीसी समाज लेगा : अजयकांत जांगड़ा

 

29 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर- काजल 

हिसार-पिछड़ा वर्ग के वरिष्ठ नेता अजयकांत जांगड़ा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है जिसमें उन्होंने दिल्ली के पानी में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा जहर मिलवाने का आरोप लगाया है। जांगड़ा ने कहा कि ऐसे घटिया आरोप लगाने से समाज में अराजकता फैलती है। दिल्ली की जनता जागरुक है, वह सब जानती है कि किस तरह अरविंद केजरीवाल घटिया मानसिकता पर उतर आये हैं। दिल्ली में रहने वाले ओबीसी समाज के वोटर केजरीवाल के इस अपमान का बदला लेने का काम करेगा।

पिछड़ा वर्ग नेता अजयकांत जांगड़ा ने बताया कि एक फरवरी को दिल्ली के वजीराबाद क्षेत्र में विशाल रैली होगी जिसमें पिछड़ा वर्ग के लोग केजरीवाल के खिलाफ एकजुटता दिखाएंगे। रैली में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को सम्मानित किया जाएगा। दिल्ली की जनता केजरीवाल की नीतियों व नीति से बेहद परेशान है। जनता इनसे छुटकारा चाहती है। 5 फरवरी को होने वाले मतदान में दिल्ली की जनता इस बार स्वच्छ शासन के लिये भाजपा की सरकार बनाने का काम करेगी।    

https://www.newsnagri.in/2025/01/Tips-given-to-students-during-Vocational-Guidance-Week-Assistant-Employment-Officer-said-Prepare-by-being-dedicated-to-your-goal.html


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad