29 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर- काजल
हिसार-लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर काम करने से ही हम सफलता को हासिल कर सकते हैं, पढ़ाई की बात हो या फिर रोजगार की, दोनों ही दिशा में हमें लक्ष्य निर्धारित करना ही होगा। यह कहना था सहायक रोजगार अधिकारी एवं कैरियर विशेषज्ञ सुनील कुमारी का। रोजगार विभाग की तरफ से 27 जनवरी से 31 जनवरी तक व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह मनाया जा रहा हैं। इसके अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को करियर को चुनने व स्वरोजगार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। इसी दिशा में मंगलवार को राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेमिनार आयोजन किया गया। करियर विशेषज्ञ एवं सहायक रोजगार अधिकारी सुनील कुमारी ने उपस्थित स्टूडेंट्स को कैरियर संबधित संभावनाओं के बारे में बताया।
उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रतिस्पर्धा के दौर में सही करियर का चुनाव और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। कड़ी मेहनत ही लक्ष्य के प्रति समर्पण व लगातार अभ्यास ही सफलता की कुंजी है। अधिकारी ने कहा कि रोजगार के कई तरह के विकल्प आज के वक्त में मौजूद हैं, उन्हें अपनाकर आप आगे बढ़ सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय में कौन कौन से क्षेत्र में करियर बनाया जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने व सरकारी नौकरी व प्राइवेट नौकरी हासिल प्राप्त अवसरों के बारे में अवगत करवाया।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान की प्रिंसिपल राजरानी व संतराज, सालेन्द्र छोटूराम व मंडल रोजगार कार्यालय प्रशांत कुमार, ध्यान सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।