उपायुक्त अनीश यादव ने लिंगानुपात सुधार के लिए दिया विशेष अभियान चलाने पर फोकस

 

29 Jan 2025 

न्यूज़ नगरी 

रिपोर्टर- काजल 

हिसार-उपायुक्त अनीश यादव ने मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित वीसी सभागार में जिला स्तरीय पीएनडीटी बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने जिले के कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने और गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया को अनिवार्य रूप से तीसरे महीने तक पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन सीएचसी और पीएचसी क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण की दर कम पाई जाएगी, वहां जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि शीघ्र पंजीकरण से न केवल भ्रूण को एनीमिया और कम वजन जैसी समस्याओं से बचाने के लिए समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान की जा सकती है, बल्कि यह जन्म पूर्व लिंग निर्धारण और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने में भी सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने आशा वर्करों और एएनएम को ग्रामीण क्षेत्रों में इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर पीएनडीटी अधिनियम के उल्लंघन की शिकायतों पर स्वास्थ्य विभाग को पुलिस प्रशासन की ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। साथ ही, ऐसे मामलों में तेजी से चार्जशीट दाखिल कर अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है।

सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि वर्ष 2024 में हरियाणा का औसत लिंगानुपात 910 रहा, जबकि हिसार जिले का लिंगानुपात 916 दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक पीएनडीटी और एमटीपी (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी) अधिनियम के तहत 51 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में जागरूकता शिविर आयोजित कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

नोडल अधिकारी डॉ. प्रभुदयाल ने कहा कि प्रारंभिक पंजीकरण से शिशुओं का स्वस्थ जन्म सुनिश्चित करने और कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि अधिकांश गर्भपात प्रसव पूर्व लिंग निर्धारण के कारण होते हैं, जिन पर नियंत्रण के लिए निगरानी को सख्त किया जाएगा।

इस बैठक में हांसी पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा, हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम डॉ. वेद प्रकाश बेनीवाल, नारनौंद एसडीएम मोहित महराणा, हांसी एसडीएम राजेश खोथ, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुशील गर्ग, डीसीओ अजय कुमार, डीएसपी रविंद्र कुमार, कृषि विभाग की डॉ. गरिमा दहिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

https://www.newsnagri.in/2025/01/Efforts-are-being-made-to-solve-the-problems-of-the-public-through-Samadhan-Camp-Additional-Deputy-Commissioner-C-Jayashraddha.html

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad