29 Jan 2025
न्यूज़ नगरी
रिपोर्टर- काजल
हिसार-लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में आयोजित समाधान शिविर में मंगलवार को अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने नागरिकों की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने शांति विहार निवासी बलराज कुंडू की उधार दिए पैसे वापिस दिलाने की शिकायत पर डीएसपी मुख्यालय को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने सातरोड कला गांव निवासी दीपक कौशिक की गांव में गली व नाली के निर्माण कार्यों की जांच करने की शिकायत पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार को साइट विजिट करके 7 दिन में एटीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। गांव भोडिय़ा बिश्नोईयान निवासी संदीप कुमार की गली से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत पर अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आदमपुर को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने समाधान शिविर में आई शिकायतों का अधिकांश का मौके पर ही निदान किया और शेष पर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश सम्बंधित अधिकारी को दिए गए।
अतिरिक्त उपायुक्त सी. जयाश्रद्धा ने बताया कि शिकायतों के समाधान के लिए लग रहे समाधान शिविर में आमजन अपनी शिकायतों के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा भी निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है।